Monday, 16 November 2015

Dadich77- RMD:भारतीय राज्यव्यवस्था पर आधारित प्रश्नोत्तरी: विविध

भारतीय राज्यव्यवस्था पर आधारित प्रश्नोत्तरी: विविध



1.  निम्न में से कौन-सा भारतीय राज्यव्यवस्था में संघीय व्यवस्था के रूप में त्रुटिपूर्ण से सम्मिलित है : 
(a) एक लिखित संविधान 
(b) एक स्वतंत्र न्यायपालिका
(c) केंद्र और राज्य के बीच शक्तियों का विभाजन 
(d) दोहरी नागरिकता

2. संसद के किसी भी सदन में एक साधारण विधेयक निम्न लिखित के माध्यम से पारित किया जाता है : 
(a) प्रथम वाचन, द्वितीय वाचन, समिति स्तर, रिपोर्ट स्टेज, तीसरा वाचन 
(b) प्रथम वाचन, समिति स्तर, द्वितीय वाचन और तीसरा वाचन   
(c) प्रथम वाचन, रिपोर्ट स्टेज, अंतिम वाचन, राष्ट्रपति की मंजूरी 
(d) परिचय, चर्चा, मतदान, और स्वीकृति 

3. भारतीय संविधान की प्रस्तावना  में ‘हम’ का अर्थ है : 
(a) भारत के लोग 
(b) इंग्लैंड के लोग 
(c) संविधान सभा के सदस्य 
(d) देश की निर्वाचित संस्थाएं 

4. जो व्यक्ति संविधान के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होता है : 
(a) उसे मंत्री परिषद का सदस्य नियुक्त किया जा सकता है l 
(b) उसे अधिकतम तीन वर्षों के लिए मंत्री परिषद का सदस्य नियुक्त किया जा सकता है l 
(c) उसे अधिकतम एक वर्ष के लिए मंत्री परिषद का सदस्य नियुक्त किया जा सकता है l
(d) उसे अधिकतम छह माह के लिए मंत्री परिषद का सदस्य नियुक्त किया जा सकता है l


5.उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के अन्य विशेषाधिकारों, वेतन और भत्ते :  
(a) किसी भी परिस्थिति में उनके नुकसान को बदला नहीं जा सकता
(b) एक दो-तिहाई बहुमत से संसद द्वारा बदले जा सकते हैं 
(c) राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति द्वारा बदला जा सकता है
(d) केवल वित्तीय आपातकाल के दौरान उनके नुकसान को बदला जा सकता है 

6. भारत में औपचारिक कार्यकारी शक्तियां राष्ट्रपति में निहित हैं, हालांकि इन शक्तियों वास्तव में से प्रयोग किया जाता है :  
(a) संसद के द्वारा  
(b) प्रधान मंत्री के द्वारा  
(c) मंत्री परिषद के द्वारा  
(d) अध्यक्ष के द्वारा  

7. निम्न में कौन-सा कथन सत्य नहीं है?  
(a) धन विधयेक केवल लोक सभा में ही रखा जा सकता है l  
(b) धन विधयेक केवल मंत्री के द्वारा रखा जा सकता है l   
(c) धन विधयेक को केवल राष्ट्रपति के अनुमोदन पर ही रखा जाता है   
(d) धन विधयेक संसद के उस सदस्य के द्वारा रखा जा सकता है, जिसे वित्तीय मामलो का विशेष ज्ञान हो l 

8.  भारतीय संसद राज्य पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया था : 
(a) 1956 में 
(b) 1950 में  
(c) 1957 में 
(d) 1947 में 

9. मंत्री परिषद के विधान कार्यों में शामिल हैं:
(a) संसद के दोनों सदनों को बुलाने और सत्रावसान करने का अधिकार 
(b) लोकसभा के दो एंग्लो-इंडियन के सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार 
(c) राज्यसभा के कुछ सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार
(d) संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों तथा प्रस्तावों को पेश करने का अधिकार

10. भारत के नए संविधान को कब स्वीकार किया गया ?
(a) 15 अगस्त  1947
(b) 26 नवम्बर  1949
(c) 26 जनवरी  1950
(d) 15 अगस्त 1950

उत्तर
1. (d)
2. (a)
3. (a)
4. (d)
5. (d)
6. (c) 
7. (d)
8. (a)
9. (d)
10. (b)

0 Comments:

Post a Comment