SSC CHSL परीक्षा के लिए क्वांट क्विज
1. 7/8 का प्रतिशत बराबर है?
(a) 87.5%
(b) 87%
(c) 86.5%
2. किस संख्या का 45%, 36 है?
(a) 80
(b) 70
(c) 84
(d) 85
3. यदि 1 किलो गेंहू के मूल्य में 12.5% की वृद्धि हो जाये तो उसका मूल्य 25 रु. हो जाता है l गेंहू के प्रति किलो पुराने और नए मूल्य को ज्ञात करें :
(a) Rs. 250
(b) Rs. 240
(c) Rs. 200
(d) Rs. 210
4. श्रमिकों के कमी का कारण, किसी कंपनी के उत्पादन में 20% के काम आ जाती है, मूल उत्पादन को पुन: प्राप्त करने के लिए कम के घंटो में कितनी प्रतिशत की वृद्धि की जानी चाहिए?
(a) 33 1/3
(b) 40
(c) 25
(d) 31 1/3
5. दो संख्याएं एक अन्य तीसरी संख्या से क्रमश: 20% और 50% अधिक है l पहली संख्या दूसरी संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 90%
(b) 80%
(c) 75%
(d) 30%
6. किसी व्यक्ति को किसी धन राशी पर 12.5% की हानि हुए और शेष 70% खर्च करने के बाद उसके पास 210 रु. बचते हैं l प्रारंभ में उसके पास कितनी राशी थी?
(a) Rs. 150
(b) Rs. 500
(c) Rs. 100
(d) Rs. 800
7. किसी व्यक्ति ने अपनी प्रारंभिक धन राशी का 50% लाकर (locker) में जामा कर दिया l कुछ समय बाद उसने बढ़ी हुए राशी में 20% और जामा कर दिए l अब धन राशि 18,000 हो गयी l प्रारंभ में उसके पास कितनी धन राशी थी :
(a) Rs. 10000
(b) Rs. 15000
(c) Rs. 12000
(d) Rs. 18000
8. किसी व्यक्ति ने दो वर्ष पूर्व अपने लाकर (locker) में 4800 रु. जमा किये, दुसरे वर्ष उसने अपने लाकर (locker) में 20% राशी और जामा करी l वर्तमान समय में उसके लॉकर में कितनी धन राशी थी :
(a) Rs. 7000
(b) Rs. 7500
(c) Rs. 8000
(d) Rs. 7200
9. यदि किसी शहर की जनसँख्या में प्रति वर्ष 4% की वृद्धि होती है और वर्तमान में लोगो की जनसँख्या 15,625 है l तीन वर्ष जनसँख्या कितनी हो जाएगी?
(a) 17575
(b) 16576
(c) 17576
(d) 15576
10. किसी शहर की जनसँख्या 80000 है l यदि महिलायों के जनसँख्या में 6% की वृद्धि हो जाती है और पुरुषों की संख्या में 10% की वृद्धि हो जाती है तो संख्या 86000 जाएगी l शहर में पुरुषों की संख्या है :
(a) 18000
(b) 30000
(c) 26000
(d) 24000
उत्तर शीघ्र प्रकाशित किये जायेंगे l
0 Comments:
Post a Comment