SSC CHSL परीक्षा के लिए प्रतिशत पर आधारित क्वांट क्विज
प्रिय पाठकों,
हम आपकों प्रतिशत पर आधारित क्वांट क्विज उपलब्ध करा रहें है जोकि आगामीSSC CHSL exam 2015 की दृष्टि से आप के लिए लाभकरी होगी l
1. किस वस्तु पर टैक्स में 20% की कमी कर दी जाती है और उसके उपभोग में 15% की कमी आ जाती है l आमदनी में होने वाली कमी को ज्ञात करें :
(a) 18% की कमी हो जाएगी
(b) 8 % की कमी हो जाएगी
(c) 4% की कमी हो जाएगी
(d) 12% की कमी हो जाएगी
2. एक उम्मीदवार को 25% अंक मिले और 30 अंकों से फेल हो गया, जबकि दुसरे उम्मीदवार को 50% अंक मिले, उसे पास होने के लिए अधिकतम आवश्यक अंको से 20 अधिक मिली, पास होने के लिए अधिकतम आवश्यक अंक ज्ञात करें :
(a) 200
(b) 120
(c) 300
(d) 350
3. A अपनी आमदनी का 75% खर्च करता है l उसकी आमदनी में 20% की वृद्धि होती है और खर्च में 10% की, तो उसके बचत में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(a) 30%
(b) 50%
(c) 80%
(d) 100%
4. नमक और पानी के खोल में नमक का बजन 15 प्रतिशत है l इसमें 30 ग्राम पानी का वाष्पीकरण होता है और घोल में 20% नमक रह जाता है l घोल में वास्तविक मात्र निकाले l
(a) 150 kg.
(b) 110 kg
(c) 120 kg
(d) 100 kg
5. किसी पुस्तकालय में 20% हिंदी की पुस्तकें है l शेष पुस्तकों में 50 प्रतिशत अंग्रेजी की पुस्तकें है और पुन: शेष बची हुई पुस्तकों में 30% फ्रेंच भाषा की पुस्तकें है l इस प्रकार शेष बची हुए पुस्तकों में 6300 प्रादेशिक भाषा की पुस्तकें है l पुस्तकालय में कितने संख्या में कुल पुस्तकें हैं :
(a) 22500
(b) 32500
(c) 22530
(d) 25500
6. किसी परीक्षा में विद्यालय ‘A’ से सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत, परीक्षा में बैठने वालो का 70% है l विद्यालय ‘B’ से परीक्षा में बैठने विद्यार्थियों से 20% अधिक है l विद्यालय ‘B’ से कुल सफल विद्यार्धियों की संख्या विद्यालय ‘A’ से कुल सफल विद्यार्थियों के संख्या का 50% अधिक है l ‘B’ से सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत परीक्षा में बैठने वाले कुल विद्यार्थियों का कितना है?
(a) 87.5%
(b) 75%
(c) 85.5%
(d) 77.5%
7. अब गेंहू का विक्रय मूल्य 25 रु. प्रति ग्राम है l पिछले महीने 21 रु. प्रति किलो ग्राम था l एक परिवार को गेंहू की खपत कितने कम करनी चाहिए ताकि उसका व्यय न बढ़ें l
(a) 10%
(b) 16%
(c) 15%
(d) 25%
8. एक परीक्षा में 30% विद्यार्थी गणित में फेल हैं, 25% अंग्रेजी में फेल हैं और 40% हिंदी में फेल है l यदि 15% विद्यार्थी गणित और अंग्रेजी दोनों में फेल हों, 25% गणित और हिंदी में फेल हों तथा 10% विद्यार्धी तीनों विषयों में फेल हो, तो तीनो विषयों में पास विद्यार्थियों का प्रतिशत ज्ञात करें :
(a) 50%
(b) 65%
(c) 55%
(d) 45%
9. एक नवीन सर्वेक्षण में 25% मकानों में दो या दो से अधिक लोग रहते हैं, जिनमे 20% मकानों में एक पुरुष है, तो उन मकानों का प्रतिशत क्या है जिनमे एक महिला और कोई पुरुष नहीं है :
(a) 50%
(b) 60%
(c) 55%
(d) 45%
10. दो व्यक्तियों A और B के भार का अनुपात 3 : 5 है l यदि A का वजन 20 प्रतिशत बढ़ जाये और A और B का सम्पूर्ण भाग 25% वृद्धि के साथ 80 ग्राम हो जाये, तो B के भार में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई?
(a) 28%
(b) 22%
(c) 58%
(d) 18%
उत्तर
1. b
2. a
3. b
4. c
5. a
6. a
7. b
8. c
9. b
10.a
2. a
3. b
4. c
5. a
6. a
7. b
8. c
9. b
10.a
0 Comments:
Post a Comment