Friday, 30 October 2015

Dadich77- RMD SSC CHSL परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

SSC CHSL परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

1. किस योजना के अंतर्गत सरकार ने कृषि रणनीति से अवगत कराया, जिससे हरित क्रांति को बढावा मिला (a) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(b) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(c) चौथी पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना


2. दूसरी पंचवर्षीय योजना के आधारित थी :
(a) महालनोबिस मॉडल पर
(b) वकील अनर ब्रहमानंद का परिश्रमिक-वस्तु प्रारूप (Vakil and Brahmananda’s Wage-Goods Model)
(c) हर्रोड़-डोमार का विकास प्रारूप (Harrod-Domar Growth Model)
(d) सोलो विकास प्रारूप (Solow Growth Model)

3. महालनोबिस मॉडल का किस पंचवर्षीय योजना के साथ संबद्ध है?
(a) पहली पंचवर्षीय योजना 
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(d) चौथी पंचवर्षीय योजना

4. किस योजना में प्रथम बार निर्धनता के उन्मूलन पर जोर दिया गया?(a) चौथा 
(b) पांचवें
(c)  छठी
(d) सातवें

5. भारत के योजना आयोग को गठित किया गया था:
(a) 1942 में
(b) 1947 में
(c)  1950 में
(d) 1955 में

6. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य हनी है
(a) पहली पंचवर्षीय योजना: 1951-56
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना: 1956-61
(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना:1961-66
(d) चौथी पंचवर्षीय योजना:1966-71

7. निम्न में से कोई एक  योजना आयोग के पदेन अध्यक्ष होता है। वह है :
(a) योजना एवं विकास मंत्री
(b) ग्रह मंत्री
(c) प्रधानमंत्री
(d) वित्त मंत्री

8. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेल नहीं है?
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना: 1951-56
(b) तीसरा पंचवर्षीय योजना: 1961-66
(c) पांचवी पंचवर्षीय योजना:1974-79
(d) नौवीं पंचवर्षीय योजना: 1996-2001

9. देश में पंचवर्षीय योजना को मंजूरी देने वाला उच्चतम निकाय कौन-सा है?
(a) योजना आयोग
(b) केन्द्रीय मंत्रिमंडल
(c)  संसद
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद

10. राऊकेला और दुर्गा पुर में स्थित लौह और इस्पात सयंत्र की स्थापना की परिकल्पना की गयी थी :   
(a) पहली पंचवर्षीय योजना
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(d) चौथी पंचवर्षीय योजना

0 Comments:

Post a Comment