Wednesday, 14 October 2015

Dadich77- RMD SSC CHSL 2015 परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

SSC CHSL 2015 परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी

1.  थर्मोसेटिंग बहुलक का एक उदाहरण कौन सा है?
(a) पॉलिथीन 
(b) PVC
(c) नेओप्रेन (Neoprene 
(d) बैकलाइट (Bakelite)


2. एक व्यापक स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक है :
(a) पेरासिटामोल
(b) पेनिसिलिन
(c) एस्पिरिन
(d) क्लोरैमफेनिकॉल

3. क्लोराम्फेनिकोल (Chloramphenico) है :
(a) एनाल्जेसिक 
(b) ज्वरनाशक (antipyretic)
(c) एंटीसेप्टिक 
(d) एंटीबायोटिक

4.  सिंथेटिक डिटर्जेंट कठोर जल में साबुन की अपेक्षा अधिक प्रभावी होता है क्योंकि : 
(a) ये अन-अयानित (non-ionic) होते है 
(b) इनके Ca++ and Mg++ लवण,  जल में अघुलनशील होते है 
(c) इनके Ca++ and Mg++ लवण,  जल में घुलनशील होते है 
(d) ये जल में अत्यधिक घुलनशील होते है

5. निम्न में से किसे ‘morning after pill’ के रूप में प्रयोग किया जाता है :  
(a) Norethindrone 
(b) Ethynylestradiol
(c) Mifepristone 
(d) Bithional

6. रोगों के उपचार के लिए रसायनों के उपयोग को क्या कहा जाता है?
(a) होमोथेरेपी (Homoeotherapy )
(b) इसोथर्मोथेरेपी (Isothermotherapy)
(c) एंजियोथेरेपी (Angiotherapy) 
(d) कीमोथेरपी (Chemotherapy)

7. निम्नलिखित दवाओं में से कौन सा एक ट्रैंक्विलाइज़र और शामक (sedative) है
(a) Sulphadiazine 
(b) Papaverine
(c) Equanil 
(d) Mescaline

8.  स्ट्रेप्टोमाइसिनजो एक प्रसिद्ध एंटीबायोटिक है, जो एक योगिक है :
(a) पेप्टाइड्स (peptides) का  
(b) कार्बोहाइड्रेट (carbohydrates) का
(c) प्यूरीन्स (purines) का  
(d) टेर्पेनेस (terpenes)

9. पेनिसिलिन सर्वप्रथम खोज गयी थी :
(a) ए फ्लेमिंग (A. Fleming) के द्वारा  
(b) टेंस और सालके के द्वारा (Tence and Salke)
(c) एस ए वक्सना (S. A Waksna) 
(d) लुई पाश्चर (Lewis Pasteur)

10. साबुन बनाने प्रक्रिया के दौरान निम्नलिखित में से किस तेल के साथ क्षारों का प्रयोग करके कपडे धोने का साबुन तैयार किया जा सकता किया जा सकता है :    
(a) गुलाब के तेल के साथ  
(b) पैराफिन तेल (Paraffin oil) के साथ
(c) मूंगफली तेल के तेल के साथ  
(d) मिट्टी का तेल के तेल के साथ

उत्तर
1- (c)
2- (d)
3- (d)
4- (c)
5- (c)
6- (d)
7- (c)
8- (b)
9- (a)
10- (c)

0 Comments:

Post a Comment