Thursday, 8 October 2015

Dadich77- RMD Mission IBPS Exam: सामान्य ज्ञान प्रश्न

Mission IBPS Exam: सामान्य ज्ञान प्रश्न

1.किसने नेवेली लिग्नाइट कोर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है?
1.रमेश सिंह
2.अंशुल कुमार
3.शरद जैन
4.शरत कुमार आचार्य
5.इनमें से कोई नहीं

2.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी में कितने किलो वॉट के सोलर संयत्र का उद्घाटन किया है?
1.120
2.184
3.100
4.500
5.इनमें से कोई नहीं

3.स्‍टार इंडिया (Star India) के किस व्यक्ति को वर्ष 2015 के लिए मल्‍टीनेशनल कंपनी के बेस्‍ट CEO घोषित किए गए हैं?
1.उदय शंकर
2.शांतनु नारायण
3.कुमार बिरला
4.अंशु जैन
5.इनमें से कोई नहीं

4.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने जम्मू-कश्मीर में लेह के नजदीक चांगला में समुद्र तल से कितने फीट की ऊंचाई पर बने शोध केंद्र का उद्घाटन किया है?
1.17,000 फीट
2.17,500 फीट
3.17,600 फीट
4.17,400 फीट
5.इनमें से कोई नहीं

5.शशांक मनोहर को कितनी बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्विरोध प्रेसिडेंट चुना गया है?
1.तीसरी बार
2.पहली बार
3.दूसरी बार
4.चौथी बार
5.इनमें से कोई नहीं

6.लिंडसे क्लाइन का हाल ही में निधन हो गया है, वे...... थे?
1.टेनिस
2.क्रिकेट
3.बैडमिंटन
4.गोल्फ
5.इनमें से कोई नहीं

7.एशियाई विकास बैंक ने भारत-बांग्लादेश बिजली नेटवर्क के उन्नयन के लिए कितने मिलियन डॉलर का ऋण उपलब्ध कराने का फैसला किया है?
1.100
2.120
3.130
4.150
5.इनमें से कोई नहीं

8.आईसीसी टीम रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम कितने वें स्थान पर है?
1.चौथे
2.पहले
3.पांचवें
4.तीसरे
5.इनमें से कोई नहीं

9.अंतर्राष्ट्रीय महिला ओपन-2015 के एकल वर्ग का खिताब किसने जीत लिया है?
1.रिका हिरकी
2.डोरोथी होलमन
3.जेलेना जंकोविक
4.एना इवानोविक
5.इनमें से कोई नहीं

10.अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कब मनाया जाता है?
1.1 सितम्बर
2.1 नवम्बर
3.1 दिसंबर
4.1 अक्टूबर
5.इनमें से कोई नहीं

1.4
2.2
3.1
4.3
5.3
6.2
7.2
8.1
9.3
10.4

0 Comments:

Post a Comment