IBPS Exam: मिश्रित क्विज
1.निम्न में कौन सा कार्य भारतीय रिजर्व बैंक का नहीं है?
1.विदेशी मुद्रा का अभिरक्षक
2.आर्तिक नीतियों का नियंत्रक
3.सरकार के खर्चों का नियंत्रक
4.बैंकों के बैंक का कार्य करना
5.इनमें से कोई नहीं
2.इनमें से कौन सी भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक संस्था नहीं है?
1.राष्ट्रीय आवास बैंक
2.कृषि पुनःविर्त्त निगम
3.निक्षेप बीमा और प्रत्यक्ष गारंटी निगम
4.सिडबी
5.नाबार्ड
1.सी.रंगराजन
2.सर चिंतामन डी.देशमुख
3.ए.घोष
4.सर बंगाल रामा राउ
5.इनमें से कोई नहीं
निर्देश (3-6): A B C D E F G H उत्तर की ओर मुँह करके एक सीधी रेखा में बैठे है लेकिन जरूरी नहीं की इसी क्रम में | B , E के बाए को तीसरे स्थान पर बैठा है | न तो B न ही E रेखा के अंतिम छोर पर बैठे है | E व G के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है | G , B के बगल में नहीं बैठा | C , A के दाये को तीसरे स्थान पर बैठा है | A , B के बगल में नहीं बैठा | H व D के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है | C , H के बगल में नहीं बैठा |
3. E व G के ठीक बीच में कौन बैठा है ?
1 H
2 D
3 F
4 C
5 कोई नहीं
4.रेखा के अंतिम छोर पर कौन बैठा है ?
1 A F
2 F C
3 A G
4 H G
5 कोई नहीं
5.A व H के बीच कितने लोग बैठे है ?
1 दो
2 तीन
3 चार
4 एक
5 चार से अधिक
6. D के बाए को दूसरें स्थान पर बैठे व्यक्ति के दायें को तीसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति D के -----
1 एकदम बायाँ है
2 दायें को तीसरा है
3 एकदम दायें है
4 निर्धारित नहीं किया जा सकता
5 बाएं को दूसरा है
7. 2 वर्षों के लिए 8% दर से एक राशि पर साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर, जब ब्याज योगिक वार्षिक हो, 16 रुपए है| यदि ब्याज योगिक अर्धवार्षिक हो तो अंतर लगभग कितना होगा?
a. 16 रुपए
b. 16.80 रुपए
c. 21.85 रुपए
d. 24.64 रुपए
e. 25 रुपए
8. 2 वर्षों के लिए एक राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर 160 रुपए है| यदि 2 वर्षों के लिए साधारण ब्याज 2880 रुपए है तो दर प्रतिशत क्या है?
a. 105/9%
b. 100/8%
c. 100/9%
d. 9%
e. 10%
9. एक मशीन का K मान उसके मूल्य से प्रति वर्ष 10% की दर से वर्ष के आरंभ में ही कम हो जाता है| यदि मशीन का वर्तमान मूल्य 729 रुपए है तो 3 वर्ष पहले उसकी की कीमत क्या थी?
a. 947.10 रुपए
b. 800 रुपए
c. 1000 रुपए
d. 750.87 रुपए
e. 789.67 रुपए
10.एक धन 20% चक्रव्रद्धि ब्याज पर कम से कम कितने पूर्ण वर्षों में दोगुने से ज्यादा हो जाएगा?
a. 3
b. 4
c. 5
d. 6
e. 7
11.550 रुपए का एक ऋण लिया गया, जिसे दो समान वार्षिक किस्तों पर लौटना था| यदि ब्याज की दर वार्षिक रूप से 20% आंकी जाती है तो प्रत्येक क़िस्त का मूल्य क्या है?
a. 421 रुपए
b. 396 रुपए
c. 360 रुपए
d. 350 रुपए
e. 457 रुपए
12.पोर्टेबल कंप्यूटर का एक नकारात्मक पहलू है:
A) कम कीमत, इसलिए कम गुणवत्ता
B) अपेक्षाकृत ऊंची कीमत और उन्नत कठिनाइयां
C) उनकी गैर पोर्टेबिलिटी चूँकि उनका वजन कम से कम 10 पौंड होता है
D) असंभाव्य है कि एक पोर्टेबल पर एक समान उच्च गुणवत्ता का सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जा सकता हो
E) इनमें से कोई नहीं
13.एक कीबोर्ड और स्क्रीन जिसकी छोटी यदि कोई लोकल प्रोसेसिंग पॉवर होती है तो उसे ____के रूप में जाना जाता है|
A) सुपर कंप्यूटर
B) मेनफ़्रेम कंप्यूटर
C) टाइमशेयरिंग डिवाइस
D) टर्मिनल
E) इनमें से कोई नहीं
14.HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है?
(A) ब्राउजर
(B) इंटरनेट
(C) टेक्स्ट एडिटर
(D) सर्च इंजिन
(E)इनमें से कोई नहीं
15.इन्स्ट्रक्शनों के उस समूह को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
(A) मेन्टर
(B) इन्स्ट्रक्टर
(C) कम्पाइलर
(D) प्रोग्राम
(E)इनमें से कोई नहीं
0 Comments:
Post a Comment