SSC CGL मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण ट्रिक्स
प्रमुख ठंडी जलधाराऐं
Trick – {हम बोले ग्रीन बगुला क्यों केला FAK (फ़ेंक) रहा है}
हम बो – हम्बोल्ट की धार
ले – लेब्रोडोर की धारा
ग्रीन – ग्रीनलैंड की धारा
बगुला – बेंगुऐला की धारा
क्यों – क्युराइल की धारा
केला – कैलीफ़ोर्निया की धारा
F - फ़ाकलैंड की धारा
K - कनारी की धारा
क्षेत्रफल के अनुसार भारत के बडे राज्य
Trick – {राम महान है आप}
रा -राज्स्थान
म -मध्य प्रदेश
महान -महाराष्ट्र
आप -आंध्र प्रदेश -
दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति
अब तक केवल चार लोग ही दो बार नोबेल पुरस्कार जीत पाये हैं
----------------------------------------------------------------------
1.मेडम क्यूरी-वर्ष 1903 में रेडियो सक्रियता की खोज के लिये और वर्ष 1911 में शुद्ध रेडियम के निष्कर्षण के लिये
2.लीनस पोंलींग - वर्ष 1954 में हेब्रिडडाइज्ड के सिद्धान्त के लिए और वर्ष 1962 में नाभिकीय प्रयोग निषेध सन्धि एक्टिविज्म के लिए
3.जॉन बारडीन - वर्ष 1956 में ट्रांजिस्टर के अविष्कार के लिए और वर्ष 1972 मैं अतिचालकता के सिद्धान्त के लिए
4.फ्रेडरिक सेंगर - वर्ष 1958 में इन्सुलिन मोलिक्यूल की संरचना के लिए वर्ष 1980 में वायरस न्यूक्लियोटाइड की सिक्वेंकसिंग के लिए
------------------------------------------------------------------------
Trick - {मैडम और जॉन फ्रेंड ली है}
मैडम----मैडम क्यूरी
और-----(साइलेंट)
जॉन-----जॉन बारडिन
फ्रेंड------फ्रेडरिक सेंगर
ली-------लीनस पोलिंग
है--------(साइलेंट)
बुकर पुरस्कार प्राप्तकर्ता भारतीय लेखक व उनकी पुस्तकें
Trick – {बीस AKA(आका=मालिक)}
बी - बी एस नायपाल(1971-In a free state)
स - सलमान रश्दी(1981-Midnight children)
A - अरुंधती राय(1997-The god of small things)
K - किरण देसाई(2006-The inheritence of loss)
A - अरबिंद अडिगा(2008-The white tiger)
0 Comments:
Post a Comment