RRB के लिए हिंदी क्विज (वाक्य रचना)
निर्देश (1-10): नीचें दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गये है तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है | ये संख्याए परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं और प्रत्येक के सामने (1),(2),(3),(4) और (5) विकल्प दिए गए है| इनमें से कोई एक रिक्त स्थान को पूरा परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है | आपको उस विकल्प को ज्ञात करना है और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है| दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है|
प्रोफ़ेसर प्राचीन प्रसाद कहते है की किसी(1) में कोयल कुहू कुहू(2) थी और पपीहा पिहू –पिहू रटता था| लोग पहली(3) गाय के लिए निकालते थे और(4) कुत्ते के लिए | मुसलमान की बेटी की शादी हो तो हिन्दू(5) का सगुन लेकर जाते थे और हिन्दू की बेटी की शादी हो तो मुसलमान(6) लेकर | अब तो कहते हैं कोयल बोलती नहीं , बोलता है | और अगर हम उसे गाना समझे तो हमारी (7) असल में तो है वह मैटिंग कॉल| भैया आज का युग मीडिया और (8) का युग है | बस सूचना का अंबार लगाते जाइए | न सोचिए , न देखिये| अब तो लोगों को यह तक नहीं मालूम की नारियल ,सेब,केला और नीबू में से किसका(9) कांटेदार होता है| सही जबाब बता सकने बाले नरपुंगव या नारीरत्न को (10) प्रसन्न होकर हजारो रुपये का पुरस्कार देते हैं|
1.
(1)घर
(2)जमाने
(3)देश
(4)गगन
(5)बाग़
2.
(1)चिल्लाती
(2)गुनगुनाती
(3)रटती
(4)बोलती
(5)टेरती
3.
(1)रोटी
(2)कड़छी
(3)थाली
(4)सब्जी
(5)पूजा
4.
(1)सूखी हुई
(2)बोटी
(3)आखिरी
(4)चुपड़ी
(5)परांठी
5.
(1)शुक्राना
(2)भात
(3)पंडित
(4)मंत्रपाठ
(5)कन्यादान
6.
(1)निकाह
(2)सेहरा
(3)जोड़ा
(4)जूती
(5)रंगोली
7.
(1)मर्जी
(2)अक्ल
(3)अक्लमंदी
(4)बला
(5)चतुराई
8.
(1)समझदारों
(2)चकाचौंध
(3)जगर-मगर
(4)सूचना
(5)प्रौद्योगिकी
9.
(1)पत्ता
(2)वृक्ष
(3)फूल
(4)फल
(5)काठ
10.
(1)धुरंधर
(2)करोड़पति
(3)सूचनापति
(4)धंधेबाज
(5)मीडियापति
उत्तर
1.2
2.3
3.1
4.3
5.1
6.2
7.1
8.4
9.2
10.4
प्रोफ़ेसर प्राचीन प्रसाद कहते है की किसी(1) में कोयल कुहू कुहू(2) थी और पपीहा पिहू –पिहू रटता था| लोग पहली(3) गाय के लिए निकालते थे और(4) कुत्ते के लिए | मुसलमान की बेटी की शादी हो तो हिन्दू(5) का सगुन लेकर जाते थे और हिन्दू की बेटी की शादी हो तो मुसलमान(6) लेकर | अब तो कहते हैं कोयल बोलती नहीं , बोलता है | और अगर हम उसे गाना समझे तो हमारी (7) असल में तो है वह मैटिंग कॉल| भैया आज का युग मीडिया और (8) का युग है | बस सूचना का अंबार लगाते जाइए | न सोचिए , न देखिये| अब तो लोगों को यह तक नहीं मालूम की नारियल ,सेब,केला और नीबू में से किसका(9) कांटेदार होता है| सही जबाब बता सकने बाले नरपुंगव या नारीरत्न को (10) प्रसन्न होकर हजारो रुपये का पुरस्कार देते हैं|
(1)घर
(2)जमाने
(3)देश
(4)गगन
(5)बाग़
2.
(1)चिल्लाती
(2)गुनगुनाती
(3)रटती
(4)बोलती
(5)टेरती
3.
(1)रोटी
(2)कड़छी
(3)थाली
(4)सब्जी
(5)पूजा
4.
(1)सूखी हुई
(2)बोटी
(3)आखिरी
(4)चुपड़ी
(5)परांठी
5.
(1)शुक्राना
(2)भात
(3)पंडित
(4)मंत्रपाठ
(5)कन्यादान
6.
(1)निकाह
(2)सेहरा
(3)जोड़ा
(4)जूती
(5)रंगोली
7.
(1)मर्जी
(2)अक्ल
(3)अक्लमंदी
(4)बला
(5)चतुराई
8.
(1)समझदारों
(2)चकाचौंध
(3)जगर-मगर
(4)सूचना
(5)प्रौद्योगिकी
9.
(1)पत्ता
(2)वृक्ष
(3)फूल
(4)फल
(5)काठ
10.
(1)धुरंधर
(2)करोड़पति
(3)सूचनापति
(4)धंधेबाज
(5)मीडियापति
उत्तर
1.2
2.3
3.1
4.3
5.1
6.2
7.1
8.4
9.2
10.4
0 Comments:
Post a Comment