FCI में आप कितने अंक प्राप्त कर सकते हैं ?
प्रिय पाठकों
जैसा की आप सभी जानते है, FCI उत्तरी क्षेत्र की परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर 2015 को किया जायेगा l इसलिए Dadich77-RMD की टीम ने आपको को एक क्विज उपलब्ध करने का निर्णय लिया है, जिसका नाम है, आप कितने अंक प्राप्त कर सकते है l इसमें 20 प्रश्न दिए है जो आप को 15 मिनट में करने है, यदि आप दिए गए समय में इन प्रश्नों के उत्तर दे देते है तो फिर आप को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है, चलिए क्विज प्रारंभ करते l
1. A, D का भाई है l D, B का पिता है l B और C आपस में बहनें है, A का C से क्या सम्बन्ध है ? (1) पुत्र
(2) पोता
(3) पिता
(4) चाचा
2. कथन :
A. सभी लड़कियों को घमंडी हैं
B. सभी घमंडियों को एक दिन अपमानित होना पड़ेगा l
निष्कर्ष:
I. सभी घमंडियों लड़कियों को एक दिन अपमानित होना पड़ेगा l
II. कुछ लड़कियों को एक दिन अपमानित होना पड़ेगा l
(1) केवल I अनुसरण करता है
(2) केवल II अनुसरण करह है
(3) I और II दोनों अनुसरण
(4) इनमें से कोई भी अनुसरण नहीं करता
निर्देश : दिए गए प्रश्नों में कुछ रिक्त स्थानों में उपयुक्त शब्दों को भरें l प्रत्येक प्रश्नों के लिए चार विकल्प दिए गये है l चारों में से सही विकल्प का चयन करें :
3. - - a a b - a - a - b a
(1) bbaab
(2) aaabb
(3) ababa
(4) babab
4. T, R, P, N, L, ?, ?
(1) J, G
(2) K, I
(3) J, H
(4) K, H
5. ADG, GJM, MPS, ?
(1) SVW
(2) SVY
(3) SUW
(4) SWY
6. भारत में योजना आयोग की स्थापना की गयी थी :
(1) 1947 में
(2) 1950 में
(3) 1951 में
(4) 1949 में
7. कांग्रेस का प्रथम अध्वेशन कहाँ आयोजित किया गया ?
(1) बम्बई
(2) मद्रास
(3) कलकत्ता
(4) कलकत्ता
8. भारत में पहली बोलती फिल्म थी :
(1) राजा हरिश्चंद्र
(2) आलम आरा
(3) चंडीदास
(4) झांसी की रानी
9. किसी व्यक्ति के पास 100 किलो चीनी थी, जिसमे से कुछ कुछ को उसने 7% लाभ पर और शेष को 17% लाभ पर बेचा l उसे पुरे सौदे पर 10% का लाभ हुआ l उसने 7% लाभ पर कितनी चीनी को बेचा?
(1) 65 kg
(2) 35 kg
(3) 30 kg
(4) 70 kg
10. किसी बल्लेबाज में 110 रन बनाये जिसमे 3 चौके और 8 छक्के शामिल थे l विकेट के बीच दौड़ कर उसने कितने प्रतिशत रन बनाए?
(1) 45%
(2) 45(5/11)%
(3) 54(6/11)%
(4) 55%
11. किसी परीक्षा में 52% विद्यार्धी हिंदी में अनुत्तीर्ण हुए और 42% इंग्लिश में l यदि17% दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए तो कितने प्रतिशत विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए?
(1) 38%
(2) 33%
(3) 23%
(4) 18%
12. दो संख्यायों का म.स. 23 और ल.स. 13 और 14 है l इनमें से बड़ी संख्या है : (1) 276
(2) 299
(3) 345
(4) 322
13. दो एक सामान लम्बाई की ट्रेने किसी टेलीग्राफ पोस्ट को पार करने में क्रमश: 10 और 15 सेकंड का समय लेती है l यदि दोनों ट्रेनों की लम्बाई 120 मी. है, तो विपरीत दिशा में गति करती हुई ये एक दुसरे को पार करने में कितना समय लेंगी (सेकंड में)?
(1) 16
(2) 15
(3) 12
(4) 10
Directions (15-16): In the following questions, some of sentences have errors and some have none. Find out which part of a sentence has an error. The character of that part is your answer. If there is no error, your answer is (d).
14.The whole country (1)/was suffering by (2)/a financial crisis. (3)/ No error (4)
15.I do not know where could he have gone (1)/so early (2)/ in the morning. (3)/No error(4)
16. Direction: Find the mis-spelt word.
(1) prioratise
(2) picturise
(3) visualize
(4) individualise
17.Direction: Find the mis-spelt word.
(1) mendacious
(2) obnoxcious
(3) pernicious
(4) ferocious
18.When I was speaking to Rani over the phone suddenly we were _____.
(1) hung up
(2) run out
(3) broken down
(4) cut off
19. Bar code readers use _____ embedded in them to read bar codes.
(1) processors
(1) processors
(2) magnetic cells
(3) photoelectric cells
(4) colour decoders
20. एक स्टाइलस (stylus) निम्न में से की प्रकार की डिवाइस के द्वारा प्रयोग किया जाता है :
(1) टैबलेट पीसी में
(2) स्मार्टफोन
(3) पीडीए (PDAs)
(4) उपरोक्त सभी
उत्तर
1. 4
2. 3
3. 3
4. 3
5. 2
6. 2
7. 1
8. 2
9. 4
10.2
11.3
12.4
13. 3
14. 2
15. 1
16. 1
17. 2
18. 1
19. 3
20. 4
0 Comments:
Post a Comment