Friday, 28 August 2015

Dadich77 RMD REASONING IN HINDI SSC CGL SYLLABUS

                मुख्य परीक्षा का प्रवेश द्वार : रीजनिंग क्विज
प्रश्न 1 से 10 के लिए निर्देश : सही विकल्प का चयन करें :

1. मेरे पुत्र की बहन के  पति से मेरा  क्या रिश्ता है—  
(a) भतीजा
(b) दामाद
(c) पुत्र
(d) भाई  


2. Y, X के भाई की पत्नी के ससुर की बेटी है l Y का X से क्या रिश्ता है______
(a) भांजी
(b) बेटी
(c) बहन
(d) ननद (Sister-in-law)  

3. मेरे पिता की माँ की एक मात्र पुत्र बधू की बहन का मुझ से किया रिश्ता है ?
(a) चची
(b) बहन
(c) चचेरी बहन
(d) माँ

4. मेरी दादी के एकलौते बच्चे के पति का माँ का मेरे से क्या रिश्ता है ?  
(a) माँ
(b) दादी
(c) चाची
(d) बहन

5. मेरे पिता के भाई के भाई की /बहन की माँ  का मुझ से क्या रिश्ता है?
(a) माँ
(b) चचेरा भाई (Cousin)(c) चाची
(d) दादी  

6. मेरी माँ की बहन के पुत्र के पिता की सास से मेरा क्या रिश्ता है?
(a) माँ  
(b) दादी
(c) सास
(d) चाची
7. रवि की माँ के पीती के बेटे का रवि से क्या रिश्ता है ?
(a) चचेरा भाई
(b) चाचा
(c) साला (Brother-in-law)
(d) दामाद (Son-in-law)

8. दिव्या के पिता ने एक व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए कहा कि—  यह मेरे पिता के इकलौते  भाई के भाई का भाई है, उस व्यक्ति का दिव्या से क्या रिश्ता है ?
(a) पिता
(b) चाचा
(b) भाई
(d) दादा

9. मेरे पिता के एकलौते भाई की पत्नी की इकलोती पुत्री के चाचा का मेरी माँ से क्या रिश्ता है—  
(a) ससुर
(b) पति
(c) चाचा
(d) पिता

10. मेरी माँ के भाई के पुत्र की माँ का मेरी मौसी से किया रिश्ता है
(a) साली (Sister-in-law)
(b)  चचेरी बहन (Cousin)
(c) चाची
(d) सास 


उत्तर
1- (b)
2- (c)
3- (a)
4- (b)
5- (d)
6- (b)
7- (c)
8- (d) 
9- (b)
10-(a)

0 Comments:

Post a Comment