राजस्थान पुलिस भर्ती 2019
Ø
राजस्थान पुलिस
भर्ती का स्टैंडिंग आर्डर जारी हो चुका है, जिससे पुलिस भर्ती का रास्ता साफ हो गया है और आशा है कि
विज्ञापन भी जल्द ही जारी हो जाएगा।
Ø
लेकिन अब की बार
पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुछ बदलाव किए गए हैं, जो निम्न प्रकार हैं।
लिखित परीक्षा
Ø
इस बार लिखित
परीक्षा में कुल प्रश्न संख्या संख्या 120 की जगह 150 होंगे ।
Ø
समय = 2 घंटे
Ø
कुल प्रश्न
संख्या = 150
Ø
कुल नंबर =75
Ø
(नोट प्रत्येक
प्रश्न 1/2 (आधा)नंबर का होगा
और उसकी नेगेटिव मार्किंग 25% होगी मतलब 1/
8)
भाग-अ –
Ø
रिजनिंग और
कंप्यूटर (कुल प्रश्न
संख्या 60 नंबर 30)
भाग-ब -
Ø
सामान्य ज्ञान,
सामान्य विज्ञान और करंट जीके (कुल प्रश्न संख्या 45 नंबर 22.5)
भाग-स –
Ø
राज० इतिहास,
राज० भूगोल, राज०अर्थव्यवस्था, राज०राजनीति, और राज० कला एवं
संस्कृति (कुल प्रश्न
संख्या 45 नंबर 22.5)
Ø
अबकी बार इस जारी
स्टैंडिंग ऑर्डर में मिनिमम क्वालीफाई नंबर पेपर के तीनों पार्टो में
अलग -अलग न होकर
एग्रीगेट दिया गया हैं इस pattern से कई
भाइयों को फायदा होगा जैसा कि पिछली भर्ती में कई स्टूडेंट के साथ धोखा हुआ क्योंकि सभी का प्रत्येक
पार्ट मजबूत नहीं होता इसलिए
जिस पार्ट में मजबूती है उसमें
अपना स्कोर बनाकर मिनिमम
क्वालिफिकेशन के दायरे में आ सकता है।और
यदि इस पैटर्न में आगे कोई बदलाव होता है
जो आने वाली पुलिस विज्ञप्ति में दर्शा दिया जाएगा।
Minimum qualification कैटेगरी के अनुसार
निम्न प्रकार होगा।
1.
General & OBC = 40%
2.
SC & ST =36%
3.
Saharia
and TSP area no minimum passing marks
शारीरिक दक्षता
परीक्षा
Ø
नई कांस्टेबल
भर्ती परीक्षा में पिछली भर्ती की तरह
दौड़ के नंबरों का विभाजन नहीं किया जाएगा।
Ø
जिसमें कुल दौड़ 5 किलोमीटर होगी
दूरी समय
1.
पुरुष. 5Km 25 मिनट
2.
महिला 5Km. 36 मिनट
3.
Ex.men 5Km
30 मिनट
Ø
सामान्य
कांस्टेबल को तय समय में दौड़ पूरी करने पर 15 नंबर मिलेंगे और ड्राइवर, बैंड, डॉग स्क्वायड को 10 नंबर मिलेंगे
कांस्टेबल ड्राइवर
Ø
कांस्टेबल
ड्राइवर के लिए 15 नंबर का अलग
टेस्ट होगा जिसमें अबकी बार लाइसेंस के अनुसार ना होकर ड्राइविंग दक्षता के अनुसार
नंबर दिया जाएगा
एनसीसी
Ø
एनसीसी
सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम पांच नंबर मिलेंगे जिनका विभाजन निम्न
प्रकार किया गया।
1.
अ C प्रमाण पत्र = 5
2.
ब B प्रमाण पत्र = 4
3.
स A प्रमाण पत्र = 3
होमगार्ड
Ø
जिन अभ्यर्थियों
के पास होमगार्ड सर्टिफिकेट है उनको उनकी होमगार्ड में दी गई सेवा समय के अनुसार
नंबर दिए जाएंगे जिनका विभाजन निम्न प्रकार है।
1.
अ 3 वर्ष = 5 नंबर
2.
ब 2 वर्ष = 4 नंबर
3.
स 1 वर्ष = 3 नंबर
अंतिम चयन सूची (Final Merit list)
Ø
इस बार जारी standing
order के अनुसार final merit list अलग-अलग जिलों की अलग-अलग ने होकर एक ही मेरिट
होगी।
Ø
अब आप भर्ती
विज्ञप्ति का इंतजार मत करना क्योंकि वह जल्दी आने वाली है अतः आपसे निवेदन है कि
सभी पुलिस की तैयारी में तन मन धन से लग जाएं ।